Friday, Apr 26 2024 | Time 03:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आरक्षक और उसकी पत्नी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज

मुरैना, 21 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने बर्खास्त सुदा एक पुलिस आरक्षक और उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि सबलगढ़ विकास खण्ड के ग्राम बेनीपुरा निवासी महिला राधा रानी ने सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बर्खास्त सुदा पुलिस आरक्षक विशाल यादव और उसकी पत्नी सीमा यादव ने उसकी और उसके भाई की सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 26 जून 2021 से 19 मई 2023 के बीच तीन लाख तिरासी हजार रुपये लिये, लेकिन न उन दोनों की उसने नौकरी लगवाई और नहीं उनके रुपए वापिस किये।
पुलिस ने फरियादिया की रिपोर्ट पर से आरक्षक दम्पत्ति के खिलाफ धोखधड़ी और अमानत में खयानत की धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बर्खास्त आरक्षक के खिलाफ इसी तरह के धोखाधड़ी के दो और मामले पूर्व से सिविल लाइन थाने में दर्ज हैं। आरोपी आरक्षक पत्नी सहित अभी फरार चल रहा है। पुलिस दोनों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
सं बघेल
वार्ता
image