Saturday, Apr 20 2024 | Time 01:48 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


तीन लाख की इनामी महिला नक्सली डिप्टी कमांडर के साथ दो नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर, 23 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के कांदुलनार क्षेत्र से मोटर साइकिल सवार दो नक्सलियों को पकड़ा गया। इनमें तीन लाख की इनामी महिला नक्सली डिप्टी कमांडर शामिल है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मोदकपाल थाना से डीआरजी महिला कमांडो सीआरपीएफ 170 ए कंपनी की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान पर कांदुलनार की ओर निकली हुई थी। सर्चिंग अभियान में एमसीपी कार्यवाही के दौरान कांदुलनार की तरफ से आ रहे मोटर साइकिल में एक युवक और युवती आते हुए दिखे, जिन्हें संदेह के आधार पर महिला कमांडो की उपस्थिति में रोक कर पूछताछ की गयी।
पूछताछ में अपना नाम सुक्की पुनेम उर्फ कुमारी पुनेम (एलओएस डिप्टी कमांडर आवापल्ली) और विनीत इरपा ग्राम लेण्ड्रा बसागुड़ा कानिवासी होना बताया। युवती के पास रखे बैग की जांच करने पर नक्सली पोस्टर, पाम्पलेट व पर्चा बरामद किया गया जिसमें शासन विरोधी नारे लिखे हुए हैं।
गिरफ्तार महिला नक्सली एलओएस डिप्टी कमांडर सुक्की पुनेम के विरुद्ध छग शासन की इनामी नीति के तहत 3 लाख का इनाम घोषित हैं। जो 25 मार्च 2020 को आवापल्ली थाना क्षेत्र के चेरकडोडी से भण्डारपाल रोड निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन व ट्रेक्टर में आगजनी की घटना एवं मद्देड़ थाना क्षेत्र के ग्राम अंगमपल्ली पटेलपारा में 18 मार्च 2023 को ग्रामीण की हत्या की वारदात में शामिल थी। मोदकपाल थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर कल न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश किया गया।
सं बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image