Friday, Sep 29 2023 | Time 20:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले, नौ सक्रिय मरीज

भोपाल, 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 151 सेंपलों की जांच में एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं। वर्तमान में 9 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना के 151 सेंपलों की जांच में एक भी पॉजीटिव मरीज सामने नहीं आए, सभी की रिपोर्ट निगेटिव पायी गयी। वर्तमान में कोरोना के नौ मरीज प्रदेश भर में हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। इसके साथ ही तीन नए मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 56 हजार 335 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 45 हजार 540 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 786 मरीजों की अब तक जान नहीं बचायी जा सकी है।
बघेल
वार्ता
More News
लोगों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य- शिवराज

लोगों के जीवन में खुशहाली लाना सरकार का लक्ष्य- शिवराज

29 Sep 2023 | 7:53 PM

खरगोन, 29 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना जमीन का नहीं रहेगा। जिनके पास रहने की जमीन नहीं है उन्हें जमीन का पट्टा देकर मालिक बनाया जाएगा। हमारी सरकार ने किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण देने की व्यवस्था की है। किसानों को केन्द्र और प्रदेश सरकार मिलकर 01 साल में 12 हजार रुपये दे रही है। किसानों की सुविधा के लिए ट्रांसफार्मर अनुदान पर रखने की योजना प्रारंभ की जा रही है।

see more..
image