राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 23 2023 9:27PM खरगोन बस दुर्घटना: बस संचालक की जमानत नामंजूरखरगोन, 23 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में हुई भीषण दुर्घटना के मामले में गिरफ्तार किए गए बस संचालक की जमानत याचिका नामंजूर कर दी गयी है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार खरगोन के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश जीएस मिश्रा ने आज बस संचालक प्रवीण सोहनी की जमानत याचिका नामंजूर कर दी है।अपर लोक अभियोजक युवराज गुजराती ने दलील दी थी कि 9 मई को जिले के ऊन थाना क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में 25 यात्रियों की मृत्यु और 46 का घायल होना एक गंभीर मामला है और इस घटना की प्रारंभिक जांच में कई अनियमितताएं भी सामने आई हैं।सं बघेल वार्ता