राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 24 2023 10:41AM सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर तीन कर्मी निलंबितदमोह, 24 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण को गंभीरता से न लेने पर नगरपालिका के उपयंत्री समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया है।आधिकारिक जानकारी के अनुसार जलप्रदाय शाखा में पदस्थ उपयंत्री सुशील सोनी सहित कार्यालय सहायक जल प्रदाय शाखा कलीम खान व जन्म मृत्यु, टेक्स कलेक्टर राजकुमार जैन को सीएमओ नगरपालिका भैयालाल सिंह द्वारा कल निलंबित कर दिया गया है। सं नागवार्ता