राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 27 2023 7:47PM महिला को लूटने वाले दो आरोपी पकडे गएभिण्ड, 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पति के साथ शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला की पर्स लूटने के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि अमायन थाना क्षेत्र के गहेली में पति के साथ शादी समारोह में जा रही महिला की पर्स को लूटने के मामले में पियूष राजावत और एक आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया गया। इन आरोपियों से लूट के सामान की जब्ती की गई।सं नागवार्ता