राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 27 2023 9:59PM बालिका की हत्या करने के आरोप में उसका पिता गिरफ्तारबड़वानी 27 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के निवाली थाना क्षेत्र में 4 वर्षीय बालिका की हत्या धरने के सनसनीखेज मामले में आज रात्रि उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया गया।राजपुर के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रोहित अलावा ने बताया कि 4 वर्षीय आरती की हत्या के आरोप में आज रात्रि उसके पिता ढाबा बावड़ी निवासी काशीराम (30) को गिरफ्तार कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि काशीराम और उसकी पत्नी में शराब पीने को लेकर विवाद होता रहता था। इसके चलते पंचायत के माध्यम से दोनों ने करीब तीन महीने पूर्व अलग रहने का फैसला कर लिया था। इसमें यह शर्त थी कि दंपति के तीनों बच्चों (2 पुत्र व एक पुत्री) को काशीराम अपने साथ रखेगा। पंचायत ने लड़की को नहीं रख पाने की स्थिति में उसे आश्रम में भर्ती कराने के लिए सलाह दी थी लेकिन काशीराम ने कहा था कि वह उसका पालन पोषण कर लेगा।काशीराम कल रात्रि तीनों बच्चों को लेकर उनकी मां के पास निवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सुल गांव आया था। देर रात्रि उसने आरती की हत्या की और उसके बाद अपने दोनों पुत्रों को लेकर ढाबा बावड़ी चले गया।आज सुबह खेत में आरती की लाश पाई गई।उन्होंने बताया कि आरती को किसी धारदार हथियार से सिर पर वार करके हत्या की गई थी। परिजनों द्वारा फरार काशीराम के ऊपर शंका की गई और आज उसे मध्य प्रदेश महाराष्ट्र सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया।एसडीओपी ने बताया कि संभवतः कांशीराम ने बच्चों को पाल नहीं पाने के चलते आरती की हत्या की है। घटना का सही कारण विवेचना में पता चल सकेगा।सं नागवार्ता