Wednesday, Sep 27 2023 | Time 21:23 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


युवक को मोटर साइकिल समेत जलाया

बैतूल, 28 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल के आमला थाना क्षेत्र में एक युवक को मोटर साइकिल समेत जला दिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शशि कुमार खातरकर (27) निवासी भग्गूढाना बैतूल मोटर साइकिल से कल रात में अपने खेत ग्राम भीलावाड़ी गया था। उसका शव आज सुबह जली हुई हालत में खेत की मेढ़ के पास मिला है। मृतक की घटना स्थल पर ही जली हुई मोटर साइकिल भी मिली है। प्रथम दृष्ट्या घटना हत्या की प्रतीत हो रही है। एफएसएल की टीम ने घटना स्थल का मुआयना किया है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
सं बघेल
वार्ता
image