Friday, Oct 11 2024 | Time 14:03 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रेलवे स्टेशन के सौन्दरीकरण के लिये राशि स्वीकृत-पटेल

हरदा, 08 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में रेलवे ओवर ब्रिज और स्टेशनों के सौन्दरीकरण के लिये 157 करोड़ 76 लाख रुपयों की राशी स्वीकृत की गई है।
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज पत्रकार वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि हरदा जिले के खिरकिया में रेलवे ओवर ब्रिज के लिए राशि 10.38 करोड़ रू की राशी स्वीकृत हुई है। इसी तरह भिरंगी रेल्वे ओवर ब्रिज के लिए 12.38 करोड़ रूपये की राशी स्वीकृत हुई है। इसके अलावा मसनगांव-कमताड़ा रेलवे ओवर ब्रिज के लिए 23 करोड़ रूपये, हरदा में रेल्वे ओवर ब्रिज के लिए राशि 65 करोड़ रूपये तथा हरदा में बंगाली कॉलोनी फाइल वार्ड से मॉल गोदाम की ओर बनने वाले रेल्वे फुट ओवर ब्रिज के लिए राशि 10 करोड़ रू स्वीकृत हुई है। उन्होंने बताया कि रेल्वे स्टेशन हरदा में सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों के लिए 25 करोड़ रू तथा खिरकिया रेल्वे स्टेशन में सौंदर्यीकरण व विकास कार्यों के लिए 12 करोड़ रुपयों की राशी स्वीकृत की गई हैं।
श्री पटेल ने कहा है कि इन निर्माण कार्यो से हरदा जिले की रेलवे स्टेशनों की व्यवस्थाएं सुन्दर और प्रभावी होंगीं।
सं नाग
वार्ता
image