Thursday, Sep 12 2024 | Time 23:32 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पहुंचने वाले मतदाताओं को वोट डालने का अवसर मिलेगा

इंदौर, 17 नवंबर (वार्ता) इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि जिले में शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पहुंचने वाले सभी मतदाताओं को मतदान का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
कलेक्टर ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि शाम छह बजे तक मतदान केंद्र पहुंचने वाले सभी मतदाताओं को मतदान का सहज रूप से अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्हें टोकन प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि वे सुविधापूर्ण ढंग से मतदान कर सकें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कतारबद्ध मतदाता इस संबंध में निश्चिंत रहें।
मतदान समाप्ति की समय सीमा शाम छह बजे समाप्त हो गयी है। लेकिन अनेक मतदान केंद्रों पर छह बजे तक भी कतार लगने की सूचनाएं मिलने पर कलेक्टर ने यह बात सोशल मीडिया पर कही।
प्रशांत
वार्ता
image