राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Nov 25 2023 9:36PM तांत्रित ने महिला को तलवार से कई जगह काट दियाबड़वानी, 25 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के धार जिले के डही थाना क्षेत्र में एक महिला के शरीर में से डायन निकालने के नाम पर तांत्रिक ने उसे तलवार से कई जगह काट दिया। डही के एसडीओपी सुनील गुप्ता ने बताया कि महिला के शरीर में से डायन निकालने के नाम पर तांत्रिक ने उसके शरीर पर कई स्थानों पर तलवार चलाई है। उन्होंने यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि तांत्रिक अनिल उसके भाई जितेंद्र और एक अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।महिला को आज जिला अस्पताल बड़वानी में भर्ती कराया गया। सं नागवार्ता