राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Dec 2 2023 7:41PM 90 विधानसभाओं में कल तक मिले सभी श्रेणियों के कुल 103753 डाक मतपत्ररायपुर 02 दिसम्बर(वार्ता)छत्तीसगढ़ की सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए कल होने वाली मतगणना के लिए कल तक सभी श्रेणियों के कुल 103753 डाक मतपत्र मिले हैं। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनावों के लिए 01 दिसम्बर तक राज्य में 90 विधानसभाओं में अब तक सभी श्रेणियों के कुल 1,03,753 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं। इसमें सेवा मतदाताओं के ईटीपीबी , निर्वाचन ड्यूटी कर्मचारियों के सुविधा केन्द्रों से प्राप्त डाक मतपत्र और अनुपस्थित श्रेणी के 80प्लस, दिव्यांग एवं अनिवार्य सेवा मतदाताओं के प्राप्त डाक मतपत्र सभी शामिल है। ज्ञातव्य हैं कि मतगणना हाल में सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जायेगी,उसके 30 मिनट बाद साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज वोट की गणना शुरू की जायेंगी।साहूवार्ता