Thursday, Nov 14 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है-नरोत्तम

मुरैना 02 दिसबंर (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रचंड बहुमत से जीत रही है।
डॉ मिश्रा आज यहाँ पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं हैं, जो विधायक चुनकर आएंगे उनमें से कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने कांग्रेस द्वारा एग्जिट पोल पर सवाल खड़े किये जाने पर कहा कि कल वह ईवीएम पर सवाल खड़े करेगी। जब कांग्रेस हारती है तो वह इसी तरह के सवाल खड़े करती रही है।
डॉ मिश्रा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ मुरैना जिले में स्थित त्रेतायुगीन शनिमंदिर पर अपनी पत्नी के साथ अपने जन्मदिन के अवसर पर शनिदेव के दर्शन करने आये थे।
सं नाग
वार्ता
image