राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Dec 3 2023 11:56AM शिवराज पांचवें राउंड के बाद 35 हजार मतों से आगेसीहोर, 03 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले में अपने परंपरागत गढ़ बुधनी में पांचवें दौर की मतगणना के बाद लगभग 35 हजार मतों से आगे चल रहे हैं। यहां पहुंची खबरों के अनुसारी श्री चौहान अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के विक्रम मस्ताल से आगे चल रहे हैं। श्री चौहान इस सीट पर नामांकनपत्र दाखिले के बाद नहीं गए थे और उन्होंने पूरे प्रदेश में पार्टी के पक्ष में प्रचार किया। श्री चौहान की प्रचार की कमान उनकी पत्नी श्रीमती साधना चौहान और उनका परिवार संभाल रहा था। श्री चौहान यहां से लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। सं प्रशांतवार्ता