राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jan 30 2024 7:52PM पटवारी रिश्वत लेते गिरफ्तारग्वालियर, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में लोकायुक्त पुलिस की टीम ने आज एक पटवारी को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त पुलिस सूत्रों ने बताया कि ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस टीम ने कृषि भूमि का नामांतरण आदेश करने के एवज में फरियादी से पटवारी शैलेन्द्र सिंह परिहार को 35 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड लिया है। बताया गया कि फरियादी जगमोहन प्रजापति ने ग्राम बनवार में कृषि भूमि का नामांतरण आदेश करवाने के एवज में 80 हजार रुपये पटवारी शैलेन्द्र सिंह परिहार ने मांग की थी। दोनों का मामला 45 हजार पर तय हुआ इसके पहले फरियादी ने 10 हजार पटवारी को दे दिये। शेष 35 हजार आज उसने सन वैली के सामने रोड पर पगलटा टी पाइंट के पास सिटी सेंटर पर जैसे ही दिए वैसे ही पास खडी लोकायुक्त की टीम ने आरोपी पटवारी को दबोच लिया। सं नागवार्ता