राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 1 2024 6:39PM शहीद को अंतिम विदाई में शामिल हुए 50 गांव के लोगभिण्ड, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिंड में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में टेकलगुड़ेम में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन में तैनात पवन सिंह भदौरिया का पार्थिव शरीर आज पैतृक गांव कुपावली गांव लाया गया। अपने सपूत की अंतिम विदाई के लिए करीब पचास गांव के लोग आए। गांव के ल़ोगों को जहां पवन की शहादत पर गर्व था। वहीं लाड़ले सपूत को खोने की वजह से आंखें नम थी। गांव की महिला-पुरूषों ने पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन किए। इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारी और सेना के जवान मौजूद रहे। सेना जवानों ने अंतिम विदाई की ध्वनि बजाकर सलामी दी।छत्तीसगढ़ के 50 लाख का इनामी नक्सली हिडमा की सर्चिंग ऑपरेशन में भिण्ड का सपूत शहीद हो गया था। सं नागवार्ता