Wednesday, Sep 18 2024 | Time 03:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सामाजिक दायित्व का बोध कराती है राष्ट्रीय सेवा योजना:परमार

भोपाल, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना यह समाजिक दायित्व का बोध कराती है।
श्री तोमर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों भेंट कर शिविर में प्रतिभागिता के अनुभवों को साझा किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने शिविर के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में प्राप्त पुरस्कारों तथा प्रमाण पत्र की जानकारी साझा की। उन्होंने मेडल और शॉल देकर परेड दल में सहभागिता करने वाले स्वयं सेवकों का सम्मान कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
नाग
वार्ता
image