Tuesday, Dec 3 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उइके ने महिला स्व-सहायता समूहों को प्रदान किये ऋण स्वीकृति पत्र

डिंडौरी, 01 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 48 स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ 55 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
श्रीमती उइके ने मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला डिंडोरी उन्नति प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी डिंडोरी में आयोजित जिला स्तरीय समस्त विकासखंड संकुल स्तरीय संगठनो के पदाधिकारियों और बैंक सखी, समता सखी, कृषि सखी, पशु सखी से चर्चा की और सहायता समूहों की गतिविधियों पर चर्चा कर महिला सदस्यों को प्रोत्साहित किया। कलेक्टर विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, आजीविका मिशन जिला इकाई से जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती मीना परते जिला और विकासखंड इकाई की समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे।
नाग
वार्ता
image