राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 2 2024 1:02PM हवाईअड्डे की बाउंड्री से कार टकराई, पति-पत्नी घायलपन्ना, 02 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए।पन्न पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 39 पर पन्ना-सतना रोड पर सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर निर्माणाधीन सकरिया हवाईअड्डे की बाउंड्री से जा टकराई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी घायल हो गए। स्थानीय श्रमिकों द्वारा दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे घायलों को निकाल कर पुलिस की मदद से जिला अस्पताल पन्ना पहुंचाया गया। महिला को साधारण और पुरुष को गंभीर चोट बताई जा रही है। एयरबैग खुलने से कार चालक की जान बच सकी। वहीं इसी राजमार्ग पर एक अन्य हादसे में सुबह जनवार मोड़ के पास पुलिया पर सीमेंट से भरा ट्रक पलट गया। क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे में ट्रक पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे के बाद राजमार्ग पर घंटों जाम लगा रहा, जिसे बाद में पुलिस ने खुलवाया।सं गरिमावार्ता