राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 6 2024 5:48PM रेलवे ने यात्रियों से 2 करोड़ 80 लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूलाभोपाल, 06 फरवरी (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने जनवरी माह में अनुचित तरीके से यात्रा करने वाले यात्रियों से दो करोड़ अस्सी लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया है।भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने आज बताया कि भोपाल रेल मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ ने जनवरी माह में बिना टिकट, अनुचित टिकट एवं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सघन जांच की। इस दौरान अवैध रूप से यात्रा करने के कुल 46,139 मामले पकड़े गए और रेलवे को रुपये 2 करोड़ 80 लाख से अधिक राशि का राजस्व प्राप्त हुआ।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टाफ ने बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के 21,644 मामले पकड़े और उनसे किराया एवं बतौर जुर्माना सहित एक करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक राशि का जुर्माना वसूल किया। इसी तरह अनियमित टिकट यात्रियों के 24,371 मामले पकड़े गए और एक करोड़ 19 लाख से अधिक राशि वसूली गई। जबकि बिना बुक कराए सामान के साथ यात्रा करने के 124 मामले पकड़ कर 26 रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया। विश्वकर्मावार्ता