Sunday, Oct 13 2024 | Time 20:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


हरदा हादसा : तीन सदस्यीय जांच समिति गठित

भोपाल, 06 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह हुए भीषण हादसे के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर घटना की जांच के लिए शासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है।
गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर हरदा के बैरागढ़ में पटाखा फैक्ट्री एवं गोदाम दुर्घटना की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय दुबे की अध्यक्षता में तीन सदस्य समिति गठित की गई है। समिति मेंं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता जयदीप प्रसाद और लोक निर्माण विभाग के सचिव आर के मेहरा सदस्य नियुक्त गए हैं।
समिति घटना के कारणों की विस्तृत जांच के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के बारे में भी विवरण देगी।
गरिमा
वार्ता
image