Wednesday, Oct 16 2024 | Time 12:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कार्य में लापरवाही बरतने पर पटवारी निलंबित

सागर, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के अनुविभागीय अधिकारी देवरी ने पटवारी प्रभाकर राव को अपने कार्य के प्रति लगातार लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पटवारी हल्का नम्बर 21 मसूरबावरी पटवारी हल्का पर नियमित रूप से न जाना, पटवारी समीक्षा बैठक में अनुपस्थित रहना, सी.एम. हेल्प लाइन की शिकायत का समय से निराकरण न कराना, राजस्व विभाग महा अभियान में कोई कार्य नहीं किया गया। इसके अलावा बिना कारण के लगातार अनुपस्थित है।
पटवारी प्रभाकर राव के लगातार अनुपस्थित रहने एवं राजस्व महा-अभियान में कोई कार्य न करने के कारण म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण अपील) नियम 1966 के तहत उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय तहसील कार्यालय देवरी में निर्धारित किया गया है।
सं बघेल
वार्ता
image