राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 7 2024 9:29PM फर्जी शिकायत कर ब्लैकमेल करने वाले यू ट्यूबर के विरुद्ध कार्रवाईखरगोन, 07 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन कोतवाली पुलिस ने फर्जी शिकायत को लेकर ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपए की मांग करने वाले यू ट्यूबर के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। इसके विरुद्ध 2 दिन पूर्व खंडवा पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज किया था।पुलिस सूत्रों के अनुसार विभिन्न व्यापारियों की शिकायत पर यू ट्यूबर वारिस खान के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।पुलिस के मुताबिक वारिस 73 वर्षीय दामोदर महाजन स्टांप वेंडर के संस्थान पर स्टाम्प लेने आया था, लेकिन भीड़ अधिक होने पर इंतजार करने के लिए कहा गया। इस पर वारिस खान ने उसे खामियाजा भुगतने के लिए कहा था। इसके बाद वारिस ने फर्जी शिकायतें कर महाजन के कर्मचारी अमन को कहा कि यदि उसे 5 लाख रुपए दे दिए जाएं तो शिकायतें बंद कर देगा।शिकायत में बताया गया कि वारिस प्रतिदिन शासकीय विभागों तथा सीएम हेल्पलाइन पर सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां निकाल कर ब्लैकमेल करता है।खंडवा पुलिस सूत्रों के अनुसार कॉलोनाइजर रितेश गोयल की शिकायत पर वारिस के विरुद्ध 2 दिन पूर्व प्रकरण दर्ज किया गया है। यहां भी उस पर आरोप है कि 25 से अधिक शिकायतों को बंद करने की एवज में वह 5 लाख रुपए की मांग कर रहा था।सं बघेल वार्ता