राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 8 2024 12:50PM राघौगढ़ से ‘गांव चलो अभियान’ प्रारम्भ करेंगे विष्णुदत्तभोपाल, 08 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा आज राघौगढ़ से ‘गांव चलो अभियान’ का शुभारम्भ करेंगे।श्री शर्मा राघौगढ़ के ग्राम आवन के तीन बूथ से अभियान की शुरुआत करेंगे एवं रात्रि विश्राम भी गांव में ही करेंगे। यह भाजपा की आक्रमक रणनीति का हिस्सा है, जिसमें पार्टी के शीर्ष नेता कांग्रेस के मज़बूत क्षेत्रों में ‘गांव चलो अभियान’ के तहत 24 घंटे तक संपर्क एवं संवाद कर पार्टी को मज़बूत करेंगे।नागवार्ता