राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 8 2024 7:18PM जंगली हाथी ने ग्रामीण को कुचला, मौतशहडोल, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के केशवाही वन परिक्षेत्र के बरगवां 18 गांव से लगे जंगल में अनूपपुर जिले से आए दो हाथियों में से एक हाथी ने आज सुबह एक किसान को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी।ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया किन्तु हाथी के शव के पास आठ घण्टे तक मूवमेंट करने से कोई भी शव के पास नहीं जा पाया। जब शाम हाथी वहां से हटा, तब वन विभाग ने मृत्यु की पुष्टि की। मृतक सुरेश पाव (22) के परिजनों ने शिकायत की है कि वन विभाग द्वारा हाथी होने की मुनादी न करने से सुरेश की मौत हुयी है।सं बघेलवार्ता