Wednesday, Dec 4 2024 | Time 04:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सोने के आभूषण लूटकांड के आरोपी गिरफ्तार

मुरैना, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले एक ज्वेलर्स के मुनीम से करीब दो करोड़ रुपये कीमत के सवा दो किलो सोने की के आभूषण के लूटकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने तीस- तीस हजार के इनामी तीन बदमाशों को आज गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से लुटे गए जेवरों में से 600 ग्राम बजन के जेवर ,लूट में प्रयुक्त की गईं दो मोटर सायकिल ओर दो देशी तमंचे ओर जीवित कारतूस भी बरामद किए हैं।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गत 31 जनवरी को बागचीनी थाना क्षेत्र के मुरैना सबलगढ़ मार्ग स्थित कटीबरी हनुमान मंदिर के समीप ग्वालियर के एक ज्वेलर्स के मुनीम से जौरा जाते समय चार नकाबपोश हथियारबंद बदमाश हथियारों की नोक पर सवा दो किलो सोने के आभूषणों से भरे बेग को लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस तभी से लुटेरों की तलाश में जुटी थी। आज सायबर सेल ओर बागचीनी थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया।
सं बघेल
वार्ता
image