राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 9 2024 6:11PM रेलवे ने माल लदान से 882.39 करोड़ रुपये की आय अर्जित कीभोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल ने पिछले 10 माह में 7.43 मिलियन टन माल का लदान कर 882.39 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है।भोपाल रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि रेलवे के वाणिज्य एवं परिचालन विभाग ने आपसी समन्वय से कार्य करते हुए व्यापारियों को रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके परिणामस्वरूप भोपाल रेल मंडल ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के 10 माह (अप्रैल 2023 से जनवरी 2024 तक) में 7.43 मिलियन टन माल का लदान किया और इससे रेलवे को 882.39 करोड़ रुपये की आय हुई है।विश्वकर्मावार्ता