Friday, Feb 14 2025 | Time 10:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


द्वितीय अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2023-24 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट को ध्वनिमत से स्वीकृति प्रदान कर दी गयी, जिसमें तीस हजार करोड़ रुपयों से अधिक का प्रावधान किया गया है।
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने सदन में अनुपूरक बजट पर हुयी चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि इस बजट में विभिन्न विभागों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है। उनके उत्तर के बाद अनुपूरक बजट से संबंधित विनियोग विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया।
गुरुवार को सदन में पेश किए गए द्वितीय अनुपूरक बजट में कुल 30,265 करोड़ रुपयों से अधिक की धनराशि का प्रावधान है। इसमें 10,173 करोड़ रुपए का प्रावधान राजस्व व्यय के लिए और 20,092 करोड़ रुपयों का प्रस्ताव पूंजीगत व्यय के लिए किया गया है।
बजट में ऊर्जा विभाग से जुड़े व्यय के लिए 14 हजार करोड़ रुपयों से अधिक के प्रस्ताव हैं। लोक निर्माण विभाग से संबंधित लगभग 2300 करोड़ रुपयों का और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के लिए 2135 करोड़ रुपए के प्रस्ताव हैं। अनुपूरक बजट में चिकित्सा शिक्षा, जल संसाधन, जनसंपर्क और अन्य विभागों के लिए भी प्रावधान किए गए हैं।
सदन में आज ही राज्यपाल के अभिभाषण पर पेश किए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर भी चर्चा प्रारंभ हुयी। इसमें सत्तारूढ़ दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस प्रस्ताव पर चर्चा सदन के अगले कार्यदिवस पर भी होगी।
प्रशांत
वार्ता
More News
ग्वालियर से अपहृत बालक मुरैना जिले में मिला, मुख्यमंत्री ने स्वयं की पुष्टि

ग्वालियर से अपहृत बालक मुरैना जिले में मिला, मुख्यमंत्री ने स्वयं की पुष्टि

14 Feb 2025 | 12:22 AM

ग्वालियर/मुरैना/भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिला मुख्यालय पर गुरुवार की सुबह अपहृत बालक शिवाय काे मुक्त कराने के लिए पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई के चलते आरोपी बालक को मुरैना जिले में छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने बालक को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया और उसकी परिजनों से वीडियो कॉल पर बात करायी।

see more..
ग्वालियर में सात वर्षीय बालक का दिनदहाड़े अपहरण

ग्वालियर में सात वर्षीय बालक का दिनदहाड़े अपहरण

14 Feb 2025 | 12:13 AM

ग्वालियर, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के मुरार थाना क्षेत्र से आज एक सात वर्षीय बालक का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। बदमाशों ने स्कूल छोड़ने जा रही महिला की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुट गयी है।

see more..
छात्रावासों में सुनिश्चित कराएं बेहतर प्रबंध:यादव

छात्रावासों में सुनिश्चित कराएं बेहतर प्रबंध:यादव

13 Feb 2025 | 9:50 PM

भोपाल, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रावास में किसी भी तरह की असुविधा न होने पायें। सभी छात्रावासों में बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें।

see more..
image