Monday, Oct 14 2024 | Time 10:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नव निर्वाचित सदस्‍यों की शून्‍यकाल की सूचनाओं को प्राथमिकता दी गयी सदन में

भोपाल, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने नवगठित सोलहवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायकों की शून्यकाल की सूचनाओं को अपनी घोषणा के अनुरूप प्राथमिकता दी है।
विधानसभा की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम के अवसर पर श्री तोमर ने घोषणा की थी कि सदन में शून्‍यकाल की सूचनाओं में नवनिर्वाचित प्रथम बार के सदस्‍यों की सूचनाओं को प्राथमिकता से लिया जायेगा। अध्यक्ष ने सभी दलों से यह भी अपेक्षा की थी की कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, अनुपूरक बजट आदि पर अधिकाधिक नए सदस्य चर्चा में भाग लें तथा अपने दल के प्रथम बार चुनकर आए विधायकों के नाम देकर सदन की कार्यवाही में बोलने के लिए प्रोत्साहित करें।
इसी अनुक्रम में आज अध्‍यक्ष ने सदन में व्‍यवस्‍था दी। वर्तमान सत्र में पहली बार के तीन विधायकों विपिन जैन, राजन मण्‍डलोई और कमलेश्‍वर डोडियार की सूचना प्राप्‍त हुईं, जो आज ही स्‍वीकार कर ली गईं। तोनों सदस्यों ने सदन में शून्यकाल की सूचना के माध्यम से लोकहित के विषयों को उठाया तथा अपनी बात रखी।
प्रशांत
वार्ता
image