Wednesday, Oct 16 2024 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


आरक्षक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 10 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के बागनदी थाना क्षेत्र में एक आरक्षक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात जिले के बागनदी क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक जीप चालक ने ड्यूटी पर तैनात एक आरक्षक शिवचरण मंडावी को कुचल दिया, जिससे आरक्षक की मौत हो गई। हादसे के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया।
इस मामले में राजनांदगांव पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर के आरोपियों की तलाश शुरू की और महाराष्ट्र के भंडारा जिले के लाखनी थाना क्षेत्र के निवासी विशाल गायधने और अयूर भगवंत खोटे को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना प्रयुक्त वाहन को जब्त कर आरोपियों को आज बागनदी थाना लाया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image