राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 10 2024 4:56PM यादव ने लाड़ली बहनों की राशि अंतरित कीमंडला, 10 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम के बीच प्रदेश की लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित कर दी।डॉ. मोहन यादव ने एक्स के माध्यम से बताया है कि आज मंडला में आयोजित कार्यक्रम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपये की राशि एवं 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खाते में 340 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से की अंतरित।इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।नागवार्ता