राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 13 2024 5:41PM महिला की हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्ताररतलाम, 13 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक महिला की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बाजना थाना क्षेत्र के इमलीपाडा खुर्द गांव में 22 वर्षीय विवाहिता महिला प्रमिला की गला घोंटकर हत्या करने के मामले में राजू खराडी को गिरफ्तार कर लिया है। एक तरफा प्रेम के चलते यह आरोपी ने यह कदम उठाया। मौका पाकर महिला को जबर्दस्ती अपने साथ ले गया और गला घोंटकर हत्या करने के पश्चात पहने गहने लूटकर फरार हो गया था। सं नागवार्ता