राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 14 2024 11:17AM यादव ने पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों काे दी श्रद्धांजलिभोपाल, 14 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के बलिदान दिवस पर आज विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।डॉ यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों के बलिदान दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मातृभूमि की सेवा और गौरव की रक्षा करने वाले आप जैसे देश के बहादुर बेटे हम भारतवासियों के हृदय में एक दिव्य ज्योत बनकर युगों-युगों तक अमर रहेंगे। यह माटी आपके बलिदान एवं सेवा के ऋण से कभी उऋण न हो सकेगी।बघेल वार्ता