Wednesday, Oct 16 2024 | Time 12:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश के खरगोन से आज मेनिंगोकोक्ल वैक्सीन की शुरुआत

खरगोन, 16 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन से आज मेनिंगोकोक्ल वैक्सीन देने की शुरुआत की गई।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा शुभारंभ किए गए कैंप में 29 09 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। यहां स्टेडियम में स्वास्थ्य शिविर एवं ब्ल्ड डोनेशन कैंम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर खरगोन बडवानी सांसद गजेंद्र पटेल उपस्थित थे।
स्वास्थ्य परीक्षण में इन्दौर अरविंदो मेडिकल कालेज के चिकित्सा विशेष़ज्ञो एवं जिला चिकित्सालय के चिकित्सा विशेषज्ञो द्वारा सेंवाये प्रदान की गई। शिविर में केंसर रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, क्षय रोग विशेषज्ञ, बाल श्रवण बाधित रोग, जनरल मेडिसिन रोग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।
शिविर में सिकल सेल से पीड़ित 14 बच्चों को न्यूमोकोक्ल वैक्सीन के टीके दिये गये एवं 05 बच्चों मेनिंगोकोक्ल की वैक्सीन दी गई।
स्वास्थ्य शिविर में समाचार जारी होने तक गयनिक के 133, मरीज, शिशु रोग 87, जनरल मरीज 345, सरवाईकल कैंसर 77, कार्डियोलॉजी 73, अस्थमा 45, डेंटल 180, नाक कान गला 26,एमडी मेडिसिन 160, ट्यूबर क्लोसिस 101, लेप्रोसी 131, ब्लड टेस्ट 147, ईसीजी 68, ब्लड डोनेशन 211, सिकल सेल 1112 मरीजों की जॉच की गई। इस प्रकार स्वास्थ्य शिविर में कुल 2909 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया है।
सं नाग
वार्ता
image