राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 19 2024 2:01PM आचार्य श्री विद्यासागर को मंत्रिमंडल ने दी श्रद्धांजलिभोपाल, 19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में आज मंत्रिमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आचार्य श्री विद्यासागर को श्रद्धांजलि अर्पित की।बैठक की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने आचार्य के संलेखना समाधि का उल्लेख करते हुए कहा कि मंत्रिमंडल आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शोक व्यक्त करता है। आचार्य श्री के अवसान पर मध्यप्रदेश में आधे दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया। आचार्य श्री के अंतिम संस्कार के लिए राज्य शासन के प्रतिनिधि मंत्री चैतन्य काश्यप अंतिम संस्कार में शामिल हुए।मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने दो मिनट का मौन धारण कर आचार्य श्री के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री का चिंतन राष्ट्र कल्याण के लिए था। वे ऐसी विभूति थे, जिन्होंने अनेक आदर्श स्थापित किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली अधिवेशन में व्यस्त रहते हुए आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए।गरिमावार्ता