राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 20 2024 4:07PM ट्रक की चपेट में आने से तीन युवकों की मौतनरसिंहपुर, 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले के चीचली थाना क्षेत्र में गोटीटोरिया सड़क मार्ग पर शुगर मिल के पास ट्रक की चपेट में आने से मोटरसायकल सवार तीन युवकों की मौत हो गई है।पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात जिले के गाडरवारा तहसील के चीचली इलाके में एक ट्रक ने एक मोटरसायकल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मलफी गांव के निवासी कमल ठाकुर (20) और रामजी ठाकुर (18) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पलकुही गांव का निवासी सुनील ठाकुर(18) गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये अस्पताल ले जाया गया, जहॉं उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा बनाने के बाद आज पोस्टमार्टम की कार्रवाही पूरी की। मृतकों शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।सं विश्वकर्मावार्ता