राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 24 2024 4:51PM ट्रक से लहसुन की लूट, 11 गिरफ्तारबड़वानी 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में ट्रक से ले जा रहे लहसुन लूटने के मामले में पुलिस ने महाराष्ट्र के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।बड़वानी के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने लहसुन से भरे ट्रक की डकैती के मामले में अंतरराज्यीय गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि देर रात आगरा मुंबई नेशनल हाईवे के बिजासन घाट पर लहसुन से भरे वाहन को 15 हथियार बन्द लोगों ने अपना ट्रक अड़ा कर रोका था। इसके बाद कांच तोड़ते हुए उसके ड्राइवर को उतार कर उसके हाथ पैर बांध दिए थे और उसे अपने वाहन में मारपीट करते हुए करीब 2 घंटे तक घुमाते रहे। आरोपियों ने उससे 15 हजार रुपये छीन कर नेशनल हाईवे पर छोड़ दिया था। उसने मौके पर आकर देखा कि उसका लहसुन से भरा वाहन गायब है। उसने अपने मालिक को सूचना देकर सेंधवा ग्रामीण थाने पर रिपोर्ट लिखाई।उन्होंने बताया इस मामले में मास्टरमाइंड सचिन समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में चार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।सं नागवार्ता