राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Feb 28 2024 9:25PM कांग्रेस का आरोप, राज्य शिक्षा केंद्र में लगे निजी वाहनों के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचारभोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने राज्य शिक्षा केंद्र में लगे निजी वाहनों के नाम पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा, पार्टी उपाध्यक्ष जेपी धनोपिया और राज्य कांग्रेस सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पुनीत टंडन ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि प्रकोष्ठ द्वारा राज्य शिक्षा केंद्र से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी प्राप्त की गई, जिसमें राज्य शिक्षा केंद्र में लगे निजी वाहनों के नाम पर 13 महीनों में लगभग 1 करोड़ 75 लाख रूपयों का भुगतान एक निजी ट्रेवल एजेंसी को किया गया। उन्होंने आरोप लगाया एक वाहन राज्य शिक्षा केंद्र के बिल में मारूति सियाज दर्ज है, जबकि परिवहन विभाग में ये वाहन हुडई कंपनी के क्रेटा वाहन के तौर पर दर्ज है। ये अपने आप में जांच का विषय है। एक अन्य वाहन के साथ भी ऐसा ही प्रकरण है। कांग्रेस नेताओं ने इन वाहनों को किए गए भुगतान का विवरण भी पेश किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कांग्रेस नेताओं ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में किराये पर लगे वाहनों के फर्जी भुगतान को लेकर खुलासा किया गया था, जिसकी शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की गई है। उन्होंने मांग की कि लोकायुक्त इन प्रकरणों को संज्ञान में लेकर कार्यवाही कर सरकारी खजाने से हो रही लूट का पर्दाफाश करें।गरिमावार्ता