राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Mar 30 2024 8:28PM रंगपंचमी पर यादव ने करीला धाम के जानकी माता मंदिर में की पूजा अर्चनाअशोकनगर, 30 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रंग पंचमी के पावन अवसर पर अशोकनगर में स्थित करीला धाम के जानकी माता मंदिर में पूजा अर्चना की।डॉ यादव ने इस मौके पर कहा कि आज रंग पंचमी के पावन अवसर पर अशोकनगर स्थित करीला धाम के जानकी माता मंदिर में पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मातारानी की कृपा मध्यप्रदेश पर अनवरत बरसती रहे, सबका मंगल और कल्याण हो, हर घर-आँगन में खुशहाली और समृद्धि हो, यही प्रार्थना करते हैं।बघेलवार्ता