राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Apr 30 2024 8:48PM मोबाइल की बैटरी फटने से दो छात्र घायलसतना, 30 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मैहर जिले के खैरा गांव मे आज मोबाइल फोन की बैटरी फटने से दो स्कूली छात्र मामूली रूप से जख्मी हो गये।पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर थाना क्षेत्र के खैरा गांव मे आज चार्जिंग के दौरान मोबाइल की बैटरी फटी गयी। इस घटना मे10 वर्षीय शुभम साहू और उमेश साहू नाम के दो छात्र घायल हो गए।सं बघेलवार्ता