राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 4 2024 6:37PM मोटरसाइकिल चोरी के मामले चार आरोपी गिरफ्तारखंडवा, 04 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी में शहर में गत दो माह से लगातार हो रही मोटरसाइकिल की घटना को लेकर पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल के बाद खंडवा निवासी मनोहर, चुन्नीलाल, दिनेश राजपूत व विरेन्द्र को गिरफ्तार किया गया। इसमें मुख्य आरोपी मनोहर मोरे थाना पंधाना का निगरानी बदमाश है। इसके खिलाफ 14 मामले दर्ज है तथा अन्य जिलों में भी वाहन के चोरी के मामला दर्ज होना पाये गये है।पुलिस के अनुसार आरोपियों के कब्जे से कुल 17 नग मोटर सायकल कीमती 11 लाख रूपये जप्त की गई।नागवार्ता