राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 6 2024 6:31PM शर्मा ने छिंदवाड़ा के वीर सपूत को दी श्रद्धांजलिभोपाल, 06 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज कहा कि मातृभूमि के लिए शहीद हुए छिंदवाड़ा के वीर सपूत शहीद विक्की पहाड़े को वे भाजपा की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।श्री शर्मा ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा कि जम्मू-कश्मीर की धरती पर मातृभूमि के लिए शहीद हुए वायुसेना के जवान, छिंदवाड़ा के लाल शहीद विक्की पहाड़े के परिवार के साथ पूरी भाजपा खड़ी है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छिंदवाड़ा पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और यह क्षति अपूरणीय है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार अपने बहादुर जवान की शहादत को बेकार नहीं होने देगी और शहीद के पुत्र की भी चिंता राज्य सरकार करेगी। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार को एक करोड़ की निधि भी देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी है।बघेलवार्ता