राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 7 2024 11:07AM मतदान करने जा रहे युवक पर चलाई गोलीभिण्ड, 07 मई (वार्ता) मध्यप्रदेश के भिण्ड़ में मतदान करने जा रहे एक युवक को गोली मार दी गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार देहात थाना क्षेत्र के बीटीआई रोड पर मतदान करने राघवेन्द्र खटीक नामक युवक घर से मतदान करने जा रहा था। उसे घेर लिया गया और गोली मारी गई। राघवेन्द्र की हालत गंभीर रुप से घायल होने पर ग्वालियर रैफर किया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।सं नागवार्ता