Wednesday, Jan 22 2025 | Time 16:14 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने दी राजन को बधायी

भोपाल, 08 मई (वार्ता) लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश की नौ लोकसभा सीटों पर कल संपन्न हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन को बधायी दी है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री कुमार ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये चौथे चरण में मतदान वाले सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षकों से चर्चा कर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। श्री कुमार ने मध्यप्रदेश में तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन को बधाई दी। वीसी में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार एवं डॉ एस एस संधू भी उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश में चौथे चरण में लोकसभा क्षेत्र देवास (अजा), उज्जैन (अजा), मंदसौर, रतलाम (अजजा), धार (अजजा), इंदौर, खरगौन (अजजा) एवं खण्डवा में 13 मई को मतदान होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे और तरुण राठी तथा उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रमोद कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image