राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 13 2024 3:02PM रायगढ़ में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतरायगढ़ 13 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बेलादुला मोहल्ले के श्रीराम नगर में रहने वाले एक युवक का शव सोमवार की सुबह उसके घर के बरामदे में फांसी के फंदे पर संदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली। मृतक की पहचान नुकेश देवांगन (32) आत्मज हेमप्रसाद के रुप में की गयी है। नुकेश परचून की दुकान लगाया करता था। खुदकुशी की खबर लगते ही भीड़ लग गई।दुकानदार के आत्महत्या की सूचना पाते ही पुलिस ने घटना स्थल पहुंची। मृतक के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि करीब दो साल पहले मां की मौत होने के बाद से नुकेश सदमे से उबर नहीं पाया था और वह दुखी रहता था। बताया यह भी जाता है कि घर के किसी सदस्य से विवाद होने से क्षणिक आवेश में आकर नुकेश ने ऐसा कदम उठाया है। सं.संजयवार्ता