राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 19 2024 5:25PM गेहूं काटने जा रहे मां-बेटे की ट्रैक्टर दुर्घटना में मौतबेमेतरा 19 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के सोड़ गांव के पास रविवार को एक ट्रैक्टर के अचानक पलटने से माँ और बेटे की मौत हो गयी।बताया जा रहा है कि आज मां-बेटे ट्रैक्टर के ट्रॉली में सवार होकर गेहूंं काटने जा रहे थे। इसी बीच अचानक ट्रॉली इंजन से अलग होकर नहर में जा घुसी। इस हादसे में मां और बेटे ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सं.संजयवार्ता