राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: May 25 2024 12:53AM संदिग्ध अवस्था में युवक शव बरामदरायपुर 24 मई (वार्ता) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आमानाका थाना क्षेत्र के सरोना गार्डन के पास शुक्रवार को एक व्यक्ति का संदिग्ध शव मिला है। मामलें में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम ने बताया है कि मृतक का नाम कल्याण यादव है जिसकी उम्र 45 साल है। शव एक दिन पुराना लग रही है। उन्होंने आगे बताया है कि मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है जिसकी वजह से प्रथम दृष्टया हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शव का पंचनामा कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए लाश को चीरघर भिजवा दिया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर ही हत्या का मामला स्पष्ट किया जा सकता।राजेश सैनीवार्ता