Friday, Jan 17 2025 | Time 11:15 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सल प्रभावित इलाक़े में जवानों ने नदी पर बनाया रोप-वे

जगदलपुर, 07 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में केन्द्रीय सुरक्षा बल और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने 33 दिन की कड़ी मेहनत के बाद चिंताबागु नदी में एक रोप-वे तैयार किया है।
बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मयंक रणसिंह ने बताया कि पामेड़ के चिंताबागु नदी पर पुल निर्माण कार्य तेजी से इसका काम चल रहा है। हालांकि अब यहां रोप वे बन गया है। इससे बारिश में आपातकालीन स्थिति नहीं आएगी क्योंकि यह रोप वे करीब 200 मीटर लंबा है। सीआरपीएफ और आईटीबीपी के तरफ से रोप-वे बना है । इस पर एक बार में तीन लोग आ-जा सकते है।
उन्होंने बताया कि जिले में केंद्रीय बलों के इंजीनियरों के द्वारा तैयार किया गया इस तरह का पहला रोपवे है। इस रोपवे का संचालन कैंप के जवानों के द्वारा किया जायेगा। चिंतावागु नदी पर जवानों के देखरेख में लगभग दो साल से यहां पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पुल के निर्माण में नक्सलियों द्वारा कई बार बाधाएं उत्पन्न की गई। निर्माणाधीन पुल के आसपास मुठभेड़ भी होती रही। बारिश में नक्सलियों से निपटने सीआरपीएफ व आइटीबीपी जवानों ने रोपवे तैयार कर राह को आसान बनाया। इस रोपवे से धर्मारम कैंप व चिंतावागु नदी के आसपास के आधा दर्जन गांव, जो बारिश में टापू बने जाते थे, उन ग्रामीणों के लिए मददगार साबित होगा। गांव के बीमार ग्रामीण व अन्य सामान, के मोहताज नहीं रहेंगे। चिंतावागु नदी में बारिश का पानी उफान पर रहता है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।
श्री मयंक ने बताया कि भारी बरसात में अब ग्रामीणों का सफर करना आसान हो गया। बारिश के दिनों में चार महीने तक चिताबाबू नदी उफान पर रहने से पूरा इलाका टापू बन जाता है।
सं संजय
वार्ता
वार्ता करीम
More News
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सत्रह नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सत्रह नक्सली ढेर

17 Jan 2025 | 9:33 AM

छत्तीसगढ़ 17 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 नक्सली ढेर हो गए है।

see more..
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सत्रह नक्सली ढेर

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में सत्रह नक्सली ढेर

17 Jan 2025 | 9:00 AM

बीजापुर 17 जनवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले और तेलंगाना के संयुक्त अभियान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।

see more..
image