राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़Posted at: Jun 16 2024 8:31PM सीहोर के इछावर में 452 वर-वधु बंधे परिणय सूत्र मेंसीहोर, 16 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक कन्या विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। इस समरोह में 452 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे। इसमें 38 निकाह शामिल हैं।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने विवाह सूत्र में बंधे नव दंपतियों को आशीर्वाद दिया तथा भावी जीवन की मंगल कामना की। उन्होंने कहा कि जिन बेटियों का इस सम्मेलन में विवाह नहीं हो पाया, उन सभी बेटियों की शादी शीघ्र ही सम्मेलन आयोजित कराकर की जाएगी। कार्यक्रम में हितग्राहियों को 49 हजार रुपए का चेक दिया गया।सं बघेलवार्ता