Monday, Dec 2 2024 | Time 20:07 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अग्रवाल ने विस की सदस्यता से दिया इस्तीफा

रायपुर 17 जून (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सांसद चुने जाने के कारण विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह प्रदेश में आठ बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं।
हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भाजपा ने श्री अग्रवाल को सांसद का चुनाव लड़ाया। वह लोकसभा का चुनाव भी जीत चुके हैं। नियमों के तहत वह एक ही पद पर रह सकते हैं। इसी वजह से श्री अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया है।
श्री अग्रवाल ने मौलिश्री विहार में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह को अपना स्तीफा सौंप दिया।
आगामी 24 जून से संसद के नए सत्र में शामिल होने के लिए श्री अग्रवाल दिल्ली जाएंगे। उन्हें संसद सदस्य की शपथ दिलाई जाएगी।
इससे पहले मीडिया से इस्तीफे को लेकर श्री अग्रवाल ने कहा,“पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने सांसद का चुनाव लड़वाया है, तो सोच समझकर ही लड़ाया होगा। मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में है कि वह किसी को छह महीने तक मंत्री रख सकते हैं।”
सं.संजय
वार्ता
image